Site icon Monday Morning News Network

निजीकरण और पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि को लेकर सालानपुर ब्लॉक में तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन

सालानपुर निजीकरण और पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आह्वान पर राज्यव्यापी आन्दोलन और प्रदर्शन को लेकर सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के 11 पंचायत इलाका अस्त व्यस्त रहा ।

इस दौरान कही मोटरसाईकिल की शव यात्रा तो कहीं गैस सिलिंडर को दी गई श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार की निजीकरण नीति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए तृणमूल सरकार ने मोदी सरकार को कोरोना से भी खतरनाक कह आक्रोश प्रकट किया, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल की अगुवाई में निकली महारैली में तृंका समर्थकों ने पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि को लेकर वाहनों को धक्का और रिक्शा से खीचकर डाबरमोड़, रूपनारायणपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।

मौके पर उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने कहा केंद्र सरकार दिशाहीन हो चुकी है, एक और जहाँ देश की हार नागरिक कोरोना से परेशान है मोदी सरकार ने अपने नीति से खुद को कोरोना से भी खतरनाक साबित कर दिया है, उद्योगपतियों की पैरवी करने वाली मोदी सरकार को आज आम जनता की दुःखदर्द नहीं दिखाई दे रही है, सरकार रेल से लेकर कोयला खदान और एयर इण्डिया को भी बेचने पर उतारू हो चुकी है, पेट्रोल और डीजल का दाम असमान छूने लगी है।

महिलाओंं के लिए मगरमच्छ की आँसू बहाने वाली सरकार ने गैस को सब्सीडी मुक्त कर दिया है, गैस का दाम बढ़ जाने से आम परिवारों का बजट बिगड़ चुका है, क्या सरकार के अच्छे दिन यही है, तो फिर अच्छे दिन नहीं चाहिये, जनता को पुराने दिन ही लौटा दीजिए । यह सरकार पूंजीपतियों का कर्ज मांफ करेगी किन्तु गरीब का दुःख से कोई मतलब नहीं है ।

दूसरी ओर जिम्हारी तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में रैली निकाली गई, इस दौरान कल्याणेश्वरी तृणमूल आंचलिक कमिटी द्वारा कल्याणेश्वरी मोड़ से देन्दुआ मोड़ तक सैकड़ों की संख्या में विरोध रैली निकाली गई ।

मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार, रानू रॉय, असीम घोष, आशुतोष तिवारी, कल्याणी रक्षित, सुभाष महजन, सुलेखा दास, सावित्री टुडू, बबलू घासी, जनार्दन सिंह, शशि भूषण पाण्डेय, काजल गोस्वामी, गोपाल दास,सेख मिराजुल, विजय सिंह, बिल्टू साव, भोला साव, गोपीनाथ घोष, शंकर घोष समेत भरी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित रहें ।

Last updated: जुलाई 6th, 2020 by Guljar Khan