Site icon Monday Morning News Network

मनरेगा के श्रमिकों को उचित मजदूरी नहीं मिलने से कांकसा वीडियो कार्यालय में विक्षोभ प्रदर्शन

बुदबुद महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के श्रमिकों को केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया प्रतिदिन हाजिरी नहीं मिलने से सोमवार को कांकसा वीडियो कार्यालय में विक्षोभ प्रदर्शन किया गया। इस विक्षोभ प्रदर्शन में लगभग 150 मजदूर शामिल थे।

बताया जाता है कि कांकसा ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में मनरेगा के तहत एक तालाब खुदाई का कार्य चल रहा है ।श्रमिकों को बताया गया कि प्रतिदिन 185 रुपया हाजिरी दिया जाएगा। इस बात पर कार्य कर रहे मनरेगा के 150 श्रमिक भड़क उठे सभी मजदूर सोमवार को कांकसा वीडियो कार्यालय में आकर विक्षोभ प्रदर्शन करने लगे विक्षोभ प्रदर्शन के दौरान किसी भी पार्टी का बैनर या झंडा नहीं था । लेकिन इस विक्षोभ प्रदर्शन में बीजेपी नेता को शामिल रहते देखा गया।

भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बर्द्धमान जिला कमिटी सदस्य रवीन्द्र नाथ ओझा ने बताया कि हम लोग सभी मजदूरों के साथ है और आगे भी थे । यदि ₹202 प्रतिदिन हाजिरी नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा श्रमिकों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया प्रतिदिन हाजिरी नहीं मिलेगा तब तक मनरेगा का काम बंद रहेगा।

सनद रहे कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा के श्रमिकों को 1 अप्रैल से 185 से बढ़ाकर ₹202 प्रतिदिन का हाजिरी लागू कर दिया गया है। निज संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता बुदबुद

Last updated: मई 19th, 2020 by News Desk Monday Morning