5 अक्टूबर 2020 धनबाद जिला अनुसूचित जाति के उपाधयछ गणेश रजक के नेतृतव में एक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें कॉंग्रेस कमिटी द्वारा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई मनीषा बाल्मीकि की जघन्य हत्या पर पीड़ित परिवार से मिलने जाने के क्रम में यूपी पुलिस द्वारा राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी एवं सभी मीडिया कर्मियों को रोके जाने एवं उनसे धक्का-मुक्की किए जाने साथ ही इस पुरी घटना में योगी सरकार एवं यूपी पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार , लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने , महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं योगी आदित्यनाथ सरकार का झरिया के लक्षमानिया मोड़ पर पुतला जलाया गया।
Last updated: अक्टूबर 6th, 2020 by