Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से ई-कॉमर्स के खिलाफ धरना प्रदर्शन

रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से ई-कॉमर्स के खिलाफ हल्ला बोल एवं धरना प्रदर्शन बर्न्स प्लॉट चैंबर ऑफ कॉमर्स के भवन के सामने किए । चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि ई-कॉमर्स जिस रूप से प्रचलन में केंद्र की सरकार लाने का प्रयास चला रही है, उससे विशेषकर मध्यम वर्ग के व्यवसाई को सड़कों पर उतार देगी क्योंकि यह व्यापारी वर्तमान में भरे घर आने के व्यापारियों को रोकने में असमर्थ साबित होंगे, छोटे-छोटे कारोबारी इनके जटिल सिस्टम में खरा नहीं उतर पाएंगे करोड़ों के तादाद में आज छोटे व्यापारी पहले ही कोरोना महामारी के इस दौर में परेशान हो चुके हैं उनके लिए केंद्र की सरकार ने एक भी सकारात्मक कदम नहीं उठाए आज हम लोग मजबूर होकर कैट के आह्वान पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलन में उतरे हैं।

इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि आज हम लोग का यह धरना प्रदर्शन सांकेतिक है आगे हम लोग कैट के आह्वान पर लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

Last updated: सितम्बर 15th, 2021 by Raniganj correspondent