Site icon Monday Morning News Network

लोकतंत्र के रंगीन रसगुल्ले, लाल,हरा और गेरुआ आसनसोल

आसनसोल(गुलज़ार खान) आसनसोल नगर निगम चुनाव में जहाँ एक और विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच प्रतिस्पर्धा, रंजिश और तनाव है। कोई तृणमूल, कोई भाजपा तो कोई सीपीएम है। ऐसे में दुकानों में मिठाइयों ने भी अब राजनीतिक चोला ओढ़ लिया है। यह खूबसूरत तस्वीर कुल्टी थाना मोड़ स्थित एक निजी मिस्टान भंडार की है। यहाँ टेबल पर रखे तीन पार्टियों की रसगुल्ले एक दूसरे को निहारते हुए लोकतंत्र की खूबसूरती को परिभाषित कर रही थी, एक जगह तीनों रंग होने के बाद भी लड़ाई नहीं हुई, किन्तु इसको पसंद करने वाले और खाने वाले दिनभर लड़ते और झगड़ते दिखे।

दुकानदार का कहना है कि बाजार में ज़रूरत के हिसाब से चीजों की डिमांड होती है। हालांकि दुकान पर रखें अपनी पार्टी के रंग के रसगुल्ले से प्रभावित समर्थक जीत की खुशी में जबरन रसगुल्ला खाते दिखे। जीत की परवान चढ़ने पर मधुमेह से ग्रस्त पार्टी समर्थकों ने भी एक एक रसगुल्ला चख जीत का दावा करते दिखे।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2022 by Guljar Khan