Site icon Monday Morning News Network

सीपीएम के कर्मियों पर तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा जानलेवा हमला के आरोप लगाते हुुुए प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

रानीगंज। रोटी बाँटी में ज्ञापन देने गए सीपीएम के कर्मियों पर तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा जानलेवा हमला के आरोप लगाया । इसके विरोध में सीपीएम जोनल कमिटी की ओर से रानीगंज के डॉल्फिन मैदान से सीपीएम कर्मियों पर हुए हमला के विरोध में एक जुलूस निकालकर। रानीगंज थाना के सामने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गौरंगो चटर्जी ने कहा कि पिछले दिनों हमारे सहकर्मी देवीदास बनर्जी सुप्रियो राय एवं महिला कर्मी सहित कई कर्मियों पर हमला किया गया। यह हमला तृणमूल कॉंग्रेस ने की आज हम लोग रानीगंज थाना में आकर इस बात को चुनौती दे रहे हैं कि अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कॉंग्रेस अराजकता फैला कर शासन करना चाह रही है हा जिनकी स्थिति यह है। तृणमूल कॉंग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास खत्म हो चुका है। आज बलपूर्वक सत्ता में बने रहने के लिए इस प्रकार के हंगामा कर रहे हैं। रानीगंज के विधायक और उम्र दत्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधि व्यवस्था खत्म हो चुकी है। बिजली पानी भ्रष्टाचार आम तौर पर देखी जा रही है हम लोग इनके विरोध में नियमित रूप से लोगों को आगाह कर रहे हैं यदि इस पर भी इनकी नींद नहीं खुली तो आने वाला समय में जनता जवाब देगी इस प्रदर्शन में हेमंत प्रभाकर सुप्रियो राय देवीदास बनर्जी भी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 8th, 2021 by Raniganj correspondent