Site icon Monday Morning News Network

13 हजार किलो मीटर की पैदल यात्रा करने वाले जितेन्द्र कुमार होने चाहिए सम्मानित

13000 कि0मी0 कि पैदल यात्रा करने वाले पुजारी जितेंद्र कुमार का हरी झंडी लेकर स्वागत करते हुये राजद विधायक प्रह्लाद यादव

विधायक प्रहलाद यादव ने बिहार दिवस पर पदयात्री जितेन्द्र कुमार को सम्मानित करवाने की गुजारिश

जिला राजद अध्यक्ष सह सूर्यगढा के विधायक प्रहलाद यादव ने लखीसराय के जिलाधिकारी अमित कुमार से बिहार दिवस के अवसर पर जिले का नाम गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावान लोगों में से एक पदयात्री जितेंद्र कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करवाने की गुजारिश की है. जिलाधिकारी अमित कुमार को भेजे अपने अनुशंसा पत्र में विधायक श्री यादव ने कहा है कि वृन्दावन निवासी जितेन्द्र कुमार बीते दशकों से जिले की सार्वजनिक सुख, शांति एवं सामाजिक सद्भाव की कामनाओं के साथ अभी तक कुल 13 हजार 125 किलो मीटर तक की राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक एवं अध्यात्मिक यात्रा कर चुके हैं जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है . अत: ऐसे प्रतिभाओं का बिहार दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने से बिहारी मिट्टी व वतन गौरवान्वित होगी .

बिहार दिवस की तैयारी में हो जन भागीदारी

इसके पूर्व श्री यादव ने ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर समारोह आयोजन से पूर्व जिला प्रशासन की ओर से सार्वजनिक रूप से जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रबुद्ध जनों, गाँव -पंचायत से नगर तक के निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर बैठक आयोजित कर गंभीरता पूर्वक कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने को लेकर विमर्श करने पर भी बल दिया . श्री यादव ने कहा कि बिना सार्वजनिक लोगों की अपेक्षित भागीदारी का सिर्फ चंद पदाधिकारियों की आधिकारिक बैठक की कोरम पूरा कर बिहार दिवस का आयोजन इसकी गौरव और गरिमा के साथ खिलवाड करने के समान है .

इस बीच नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान एवं वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने भी जिलाधिकारी से पद यात्री जितेन्द्र कुमार को बिहार दिवस के अवसर पर सम्मानित करवाने की गुजारिश किए हैं

Last updated: मार्च 18th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi