Site icon Monday Morning News Network

पिछले छः महीने से बंद रोबिन सेन स्टेडियम को खोलने की मांग

पिछले छः महीने से बंद रोबिन सेन स्टेडियम को खोले जाने की मांग मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के सदस्यों ने की। नित्य खेल-कूद करने वाले खिलाड़ियों ने भी इसकी मांग की । कोरोना महामारी को लेकर प्रथम लॉकडाउन के समय से ही रानीगंज के सुप्रसिद्ध खेल-कूद के साथ-साथ मॉर्निंग वॉक के लिए प्रसिद्ध स्टेडियम को बंद कर दिया गया था । उसके पश्चात से ही स्टेडियम बंद है। इस स्टेडियम में विशेष रूप से प्रतियोगिता मुल्क खेल-कूद यहाँ नहीं होती है लेकिन दैनिक रूप में खेल-कूद करने वाले खिलाड़ियों का जमावड़ा यहाँ होता है। प्रत्येक वर्ष कम से कम 10 युवक जो नित्य हां प्रैक्टिस करते हैं वह सेना में जाते हैं। वहीं दूसरी ओर सैकड़ों की तादाद में मॉर्निंग वॉक करने के लिए यहाँ लोग उपस्थित होते हैं ।

मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के अध्यक्ष विजय खेतान ने कहा कि अब कोरोना महामारी को लेकर डरने की नहीं बचने की जरूरत है। सावधानी बरतने की जरूरत है । रेलगाड़ी मेट्रो ट्रेन बस मॉल बाजार सभी खुल गए हैं । ऐसे में इस स्टेडियम को भी खोल देना चाहिए ।

मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप के संयोजक अशोक अरोड़ा ने कहा कि इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए खानपान के साफ-साफ आयाम बयान जरूरी है। इस अंचल के लोगों के लिए यही एकमात्र स्टेडियम अर्थात मैदान है। जहाँ पर आयाम बयान खेल-कूद मॉर्निंग वॉक आदि किया जा सकता है । अब समय अनुसार नियम के तहत स्टेडियम को खोल देना चाहिए ।रानीगंज के नवनिर्वाचित तिर्मल कॉंग्रेस के टाउन अध्यक्ष एवं इस अंचल के पार्षद कंचन तिवारी ने कहा कि जो रूल एंड रेगुलेशन आया हुआ है उसके मुताबिक वहाँ कार्यरत कर्मी को स्टेडियम खोल देना चाहिए उन्होंने आश्वासन दिया है कि क्यों नहीं खोली जा रही है इसकी जाँच पड़ताल हम करेंगे।

यह भी आरोप है कि स्टेडियम का देखभाल मॉर्निंग वाकर के सदस्यगण ही करते थे पौधारोपण से लेकर अनेकों तरह के कार्यक्रम यहाँ अनुचित किया करते थे। आज पूरे स्टेडियम के अंदर देख-रेख के अभाव में स्टेलियम जंगलों में तब्दील हो गया है। यहाँ कार्यरत कर्मी नंदू साहू ने बताया कि हमें जब तक आर्डर नहीं मिलेगी तब तक हम स्टेडियम को बंद रखने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने कहा हमें ना तो कोई लिखित आर्डर बंद करने का दिया है और ना ही खोलने का। ऐसे में हम क्या कर सकते हैं इस स्टेडियम का देख-रेख का दायित्व रानीगंज बोरो कार्यालय का है लेकिन बोरो कार्यालय में चेयरमैन संगीत शाहदरा का लगाँव बेहद कम हो गया है । यही वजह है कि वह बहुत कम ही जाते हैं ।पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस की हुई हार के बाद स्थिति यह बनी कि बोरो कार्यालय का कामकाज खत्म हो गया। आज भी अर्थों दो गति में बोरो कार्यालय में कामकाज होती है।

Last updated: सितम्बर 4th, 2020 by Raniganj correspondent