Site icon Monday Morning News Network

पिछले छः महीने से बंद रोबिन सेन स्टेडियम को खोलने की मांग

रानीगंज रोबिन सेन स्टेडियम को खोलने की मांग पर आज मैदान में खेल-कूद करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ बच्चों ने भी स्टेडियम के बाहर नाराजगी जाहिर की । मॉर्निंग वॉक करने वाले सदस्यगण भी आक्रोश जताते हुए आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी से अनुरोध किया है कि पिछले 6 महीने से बंद इस स्टेडियम को खोल दी जाए । इस स्टेडियम के साथ सैकड़ों लोगों का लगाव है। इस स्टेडियम में छोटे बड़े सभी उम्र के खेल प्रेमी , मॉर्निंग वॉक करने वाले यहाँ आते हैं।

मैदान खोलने की मांग करते बच्चे

पिछले कई दिनों से रानीगंज के सुप्रसिद्ध आम लोगों का रोबिन सेन स्टेडियम को खोले जाने की मांग की जा रही है। सुबह खेल प्रेमियों की ओर से पार्थो दा ने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि इस स्टेडियम को नियम के तहत खोल दी जाएगी लेकिन रानीगंज बोरो कार्यालय में जो कि इस का संचालन करती है उस के माध्यम से खोली जाए लेकिन बोरो कार्यालय में यहाँ के खेल प्रेमियों का सुनने वाला ही कोई नहीं मिला। आज स्थिति यह है कि मैदान जंगलों में तब्दील हो रहा है। कॉरपोरेशन के मेयर जितेंद्र तिवारी बनने के बाद इस मैदान को बहुमुखी विकास किए ।

मॉर्निंग वॉकरों के लिए लाखों रुपए खर्च कर वाकिंग ट्रेक बनवाए, मैदान के इर्द-गिर्द सौंदर्यीकरण की गई, दर्शक दीर्घा को बनाई गई, आज स्थिति यह है कि स्टेडियम के अंदर बनी जिम की हालत देख अभाव में बहुत खराब हो रहे हैं, हम लोग चाहते हैं के नियम के तहत खोल दी जाय ।

आरोप है कि यहाँ के केयरटेकर निजी स्वार्थ के लिए स्टेडियम को खोलने से संबंधित कार्यवाही भी नहीं करते । खिलाड़ी जबरन मैदान में प्रवेश करने को आतुर दिख रहे हैं। आक्रोश बढ़ता जा रहा है यदि समय पर इसका निदान नहीं हुआ तो संघर्ष की स्थिति देखने को मिल सकती है।

Last updated: सितम्बर 6th, 2020 by Raniganj correspondent