लोयाबाद एकड़ा झारखंड मोड़ में शनिवार को बासदेवपुर लोकल सेल असंगठित मजदूर के दूसरे गुट की बैठक में भी लिंकेज कोयले का ऑफर देने की मांग की गई। तय हुआ कि मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल इस सम्बन्ध में बीसीसीएल सिंजुआ जीएम को पत्र प्रेषित करेगा। उसके जरूरत पड़ी तो आंदोलन का रूप रेखा तय किया जाएगा। बैठक में महिलायेंं की भागीदारी अधिक थी।
बैठक की अध्यक्षता रवीन्द्र पासवान संचालन शंकर केसरी ने किया। असंगठित मजदूर की बैठक में संतोष महतो आनंद गुप्ता, कुणाल पासवान, संतोष भुइयां, अजय रजवार , सुनील दास, दीपक माली, जीवा, हेमंती मलाहीन, मालती देवी, सुनीता देवी, सधवा देवी, अर्जुन नोनिया, चमेली देवी आदि उपस्थित थे।
Last updated: दिसम्बर 18th, 2021 by

