Site icon Monday Morning News Network

सरकारी खास जमीन पर पार्क बनाने की मांग

रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत रानीगंज बोरो 2 के वार्ड संख्या 92 के स्कूल मोड़ बीएन अग्रवाल अस्पताल के सामने की खास जमीन को गार्डन बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। इलाके के ओंकारनाथ केडिया ने कहा कि स्कूल मोड़ के पास खास जमीन पर लोग कूड़ा कचरा गिराते हैं एवं कुछ युवा वर्ग उस जमीन पर जाकर नशे का सेवन एवं जुआ खेलते हैं। आसनसोल नगर निगम के द्वारा विकास के चौतरफा कार्य क्षेत्र में हुए हैं। स्थानीय लोगों की तरफ से उन्होंने आसनसोल नगर निगम के एडमिनिस्ट्रेटर अमरनाथ चटर्जी से मांग की है कि खाली जमीन पर अगर गार्डन बना दिया जाए तो इलाके मैं शोभा बढ़ेगी।

व्यवसाई सज्जन टिबरेवाल का कहना है कि क्षेत्र में कई घरों का निर्माण हुआ है व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं कंपलेक्स का भी निर्माण हुआ है। अस्पताल भी है खाली जमीन पर वर्षों से लोग कूड़ा कचरा फेंकते हैं। स्कूली विद्यार्थी मौके का फायदा उठाकर वहाँ नशे का सेवन करता है।

व्यवसाई पलटू साहब ने कहा कि खास जमीन पर कूड़ा कचरा का अंबार होने से इलाके में प्रदूषण भी व्यापक मात्रा में फैल रहा है जिससे लोगों को बीमारियाँ भी होती है। इतना ही नहीं कई दफा इस जमीन पर कब्जा करने की भी कोशिश हुई लेकिन हम लोग के विरोध की वजह से या नहीं हो पाया।

वहीं इलाके के रहने वाले जॉनी खनूजा, राजीव जोशी, दीपे सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि हम लोग इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर आईएएस अधिकारी नितिन सिंघानिया जी से भी अनुरोध करेंगे कि इस समस्या का समाधान करें लोगों को नितिन सिंघानिया जी के ऊपर काफी आशा है क्योंकि जब से हुए आसनसोल नगर निगम में कमिश्नर के पद पर आए हैं तब से लगातार विकास का कार्य चौतरफा हो रहा है।

Last updated: जनवरी 30th, 2021 by Raniganj correspondent