Site icon Monday Morning News Network

11000 वोल्ट का केबल ब्लास्ट होने से झारखंड बिजली का विद्युत आपूर्ति ठप

लोयाबाद में 11000 वोल्ट का केबल ब्लास्ट होने से झारखंड बिजली वितरण निगम की विद्युत आपूर्ति ठप हो गया है। फॉल्ट होते ही पूरा लोयाबाद अंधकार में डूब गया। फॉल्ट दिन के तीन बजे ही हुआ लेकिन फॉल्ट बनाने में कर्मियों के पसीने छूट रहे। सात घण्टे बीत जाने के बाद भी मरम्मत नहीं हो पाया है।

20 हजार आबादी अंधेरे में

करीब 20 हजार आबादी अंधेरे में है। गर्मी से लोग परेशान है।मेंडेज कर्मी फॉल्ट ढूंढने में लगे हुए है। आसपास के लोग केबल बदलवाने की लिए मोशक्क्त में जुटे हुए हैं। सभी लोग विभाग के अधिकारियों को कोस रहे हैं। चैंबर के सचिव सुनील पांडेय ने कहा कि दिन से फॉल्ट हुआ है। लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। सात घण्टे बीत गया और अब तक फॉल्ट नहीं मिला है।गर्मी में लोग बेहाल है। अगर मरम्मति नहीं हुई तो धरना पर बैठेंगे। हालांकि मेंडेज कर्मी कोशिश में है कि किसी भी सूरत में बिजली बहाल हो जाये। मरम्मति करने वाले कर्मी में अवनीश कुमार साबिर आलम करीम उर्फ करिमना सहित ग्रामीण शामिल है।

Last updated: मई 22nd, 2021 by Pappu Ahmad