Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी हाई स्कूल में उच्चमाध्यमिक शिक्षा एवं राज्य सरकार की योजनाओं को लागू करने की मांग

कल्याणेश्वरी। सालानपुर ब्लॉक के देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत स्थित डीवीसी द्वारा संचालित डीवीसी लेफ्ट बैंक उच्च माध्यमिक स्कूल ऐसा स्कूल है, जहाँ स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बच्चों को नहीं मिलता है, दुर्दशा का आलम यह है कि शिक्षक की कमी के कारण दो वर्षों से स्कूल में उच्च माध्यमिक कक्षा को बंद कर दिया गया है।

बताया जाता है कि क्षेत्र में डीवीसी लेफ्ट बैंक एचएस स्कूल यहाँ का एकमात्र स्कूल है जहाँ क्षेत्र के बड़ी संख्या में (हिंदी-बांग्ला) गरीब बच्चे पढ़ते है। स्कूल में लंबे समय से शिक्षक की कमी बनी हुई है। लगभग दो वर्षों से शिक्षकों की कमी के कारण उच्च माध्यमिक विभाग में छात्रों का नामांकन रोक दिया गया है। जिस कारण क्षेत्र के छात्रों को उच्चमाध्यमिक शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ रहा है, जिससे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की शिक्षा बोर्ड होने के बाद भी स्कूल में राज्य सरकार की योजना का लाभ यहाँ के छात्रों को नहीं मिलता है, उक्त मुद्दों को लेकर देन्दुआ आँचलिक तृणमूल कॉंग्रेस ने मंगलवार स्कूल के प्रधानाध्यापक को ज्ञापन सौंपाते हुए, जल्द स्कूल में उच्चमाध्यमिक शिक्षा एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को स्कूल में लागू करने की मांग की।


इस संदर्भ में तृणमूल कॉंग्रेस के नेता मनोज तिवारी ने कहा कि देन्दुआ क्षेत्र का लेफ्ट बैंक हाई स्कूल डीवीसी द्वारा चलाया जाता है, लेकिन पिछले दो साल से उच्चमाध्यमिक विभाग के बंद होने से छात्रों को काफी परेशानी हुई है। साथ ही स्कूल में राज्य सरकार की सभी योजनाएँ लागू हो इसके लिये हमने स्कूल प्रधानाध्यापक सहित डीवीसी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा है। यदि डीवीसी प्रबंधन ने जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया तो हमलोग विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जे. हलदर ने कहा कि स्कूल डीवीसी द्वारा चलाया जाता है, इसलिए राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है। अगर राज्य सरकार पहल करें तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। शिक्षक की कमी विद्यालय की मुख्य समस्या है। जिसके कारण उच्चमाध्यमिक कक्षा को अभी बंद रखा गया है। स्थानीय लोगों ने स्थानीय डीवीसी स्कूल को बर्बाद करने के लिए तत्कालीन प्रधानाध्यापक को जिम्मेवार बताया है। लोगों ने कहा कि सबुज साथी(साईकिल) योजना का आईडी पासवर्ड मिलने के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने छात्र छात्रों का नाम दर्ज नहीं किया गया। इस दौरान देन्दुआ पंचायत उप-प्रधान रंजन दत्ता, मोबिन खान, रामचंद्र साव, सोनी सिंह समेत अन्यमौजूद रहे।

Last updated: अगस्त 31st, 2021 by Guljar Khan