तिसरा ,धनबाद। झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग में 3 किलोमीटर जर्जर सड़क का जल प्रबंधन है विधानसभा फिर एक बार मामला उठाएंगे इस बार सड़क बनवा कर छोड़ेंगे उक्त बातें झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गोलक डीह थाना मोड़ के समीप जनता मजदूर संघ के कार्यालय उद्घाटन के दौरान कही उन्होंने बताया कि पिछले बार विधानसभा में मामला उठाया था प्रबंधन गोल मटोल जवाब देकर केवल थुक पॉलिश करने का काम कर रही है। क्षेत्र में जब भी विकास का बात करते हैं तो बीसीसीएल प्रबंधन अग्नि प्रभावित का रुकवाने का काम करती है एक तरह से देखा जाए तो सारा दोस बीसीसीएल का है हम क्षेत्र के जनता के लिए पानी बिजली बिरधा पेंशन विधवा पेंशन के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जो भी लोग हमारे पास आते हैं हम उनका काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके पहले जो जनप्रतिनिधि थे यहाँ के सवाल को रखा ही नहीं इतना उलझा दिया है कि आज जनता की समस्या सुलझाने मैं कठिनाई आ रही हैं फिर भी हम लगे हैं जनता का सेवक हैं जब भी जरूरत होगी मजदूर एवं आम जनता के लिए हमेशा तैयार हैं बीसीसीएल को केवल कोयला उत्पादन से मतलब है आम जनता एवं मजदूर ही कुछ नहीं कर रहा है विशाल प्रबंधन के खिलाफ लड़ेंगे।
मौके रामकृष्ण पाठक अक्षय लाल यादव, मुखिया मनोज सिंह, अमृत महतो, राजू राय, राजीव सिंह, मुन्ना सिंह, अनिमेष सिंह, रमेश राम, बमवेस सिंह, शिव शंकर , महतो शिवेंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, बबलू सिंह, शैलेंद्र सिंह, दीपक राय, हरे कृष्णा साव, पिंटू रवानी , अमित कुमार साव दीपक जायसवाल आदि थे।