भारत में राम नवमी का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है यह हिन्दुओ का एक बहुत बड़ा पर्व है कोरोना वायरस महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिग के नियम को मानना बहुत जरूर ी है फिर भी भगवान के प्रति आस्था कम नहीं हुआ।
समाज सेवी और प्रोफेसर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में राम नवमी के शुभ अवसर पर ‘खिचड़ी’प्रसाद के रूप में वितरण किया गया उन्होंने एक अनोखी पहल की जिसमें लोगों को प्रसाद के लिए नहीं आना होगा महाभोग खिचड़ी को हम आम आदमी तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया है तकरीबन दो हजार लोगों को प्रसाद देकर इस सेवा कार्यक्रम का समापन किया बर्नपुर ,आसनसोल, निघां संलग्न क्षेत्र में खिचड़ी का वितरण किया गया।
लाकडाउन के बाद की स्थिति से जरूरत मंद लोगों में अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए एक संकट पैदा हो गई थी प्रोफेसर साहब की इस सेवा भाव से समाज के सभी जरूरत मंदो को एक मसीहा मिल गया, मन्डे मार्निगं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है