Site icon Monday Morning News Network

डीपीएस का वार्षिक खेल-कूद समारोह

दिल्ली पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल-कूद समारोह शनिवार को नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गापुर महकमा शासक डॉक्टर श्रीकांत पाली, स्कूल के उपचेयरमैन आलोक टिबरेवाल, विशेष सामाज सेवी तरुण राय,स्कूल के प्रिंसिपल उमेश चंद जायसवाल उपस्थित थे। महकमा शासक श्री कांत पाली ने खेल-कूद समारोह का उद्घाटन बैलून उड़ाकर की। स्कूल के प्रिंसिपल उमेश चंद्र जयसवाल ने ध्वजारोहण कर किया।

इस मौके पर उपस्थित स्कूल के बरनाली भट्टाचार्य, अनन्या चटर्जी,तनिशलाल चंदनी, अंशु कुमार सिंह, रोमित मंडल और अदिति घोष ने मशाल जलाकर खेल आरंभ किया। महकमा शासक ने सभी सदनों के छात्र-छात्राओं को गुब्बारे की तरह ही अपने इरादों को बुलंद बनाएं रखने की प्रेरणा दी। स्कूल के गंगा, काबेरी, चिनाब और तीस्ता विभाग के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी।

कक्षा 2-4 के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के महत्त्व को समझाते हुए अपने उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किया। नर्सरी के बच्चों ने गो ऐज़ यू लाइक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। यूकेजी के 85 बच्चों ने फ्लावर ड्रील, प्रथम श्रेणी के 110 बच्चों ने पमपम डांस, कक्षा षष्टम से एकादश तक के बच्चों ने ड्रिप्यू डांस के द्वारा स्टेडियम के मैदान को केसरिया रंग से रंग दिया। सौ बच्चों ने हैट डांस एव 174 ने मास ड्रील प्रस्तुत किया।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2018 by Durgapur Correspondent