Site icon Monday Morning News Network

अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिल उनका आभार व्यक्त किया

अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के आवासीय कार्यालय रघुकुल पहुँचकर उनसे मुलाक़ात किये। इस मौके पर शिक्षकों द्वारा गुलदस्ता व मिठाई खिलाकर झरिया विधायक का आभार व्यक्त किया गया। ज्ञात हो कि विगत वर्ष से ही इन अल्पसंख्यक शिक्षकों का लम्बित वेतनमान झारखण्ड सरकार पर बकाया था और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के अंततः प्रयासरत रहने के कारण ही अल्पसंख्यक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का यह बकाया वेतन का भुगतान हो पाया है।

इस मौके पर सभी शिक्षक ने उन्हें ससम्मान बधाईया भी दिए और धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर झरिया विधायक ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी महसूस हो रही हैं कि मैंने जो मुद्दे इन अल्पसंख्यक शिक्षकों के वेतन को लेकर विधानसभा में उठाया था वो आज पूरा हो गया, झारखण्ड कि हेमंत सोरेन कि सरकार सबों को एक नजर से देखती हैं और आगे भी जो भी लम्बित मामले होंगे वो जरूर मेरी ओर से पहल कि जाएगी।

Last updated: अक्टूबर 24th, 2021 by Arun Kumar