Site icon Monday Morning News Network

पत्रकार पर जानलेवा हमला की घटना को लेकर प्रेस क्लब हजारीबाग का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा चौपारण

चौपारण के पत्रकार शशि शेखर के घर पर 29 दिसंबर की रात 8.25 बजे की गयी फायरिंग व जानलेवा हमला की घटना को लेकर प्रेस क्लब, हजारीबाग के अध्यक्ष उमेष प्रताप के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित पत्रकार से मिलकर घटना की जानकारी लिया। पूरे मामले की जानकारी लेने के पष्चात चौपारण थाना प्रभारी से इस घटना में शामिल अपराधकर्मियोंको चिंहित कर अविलंब गिरफ्तार करने और पीड़ित पत्रकार के पूरे परिवार को सुरक्षा देने की मांग की।

अपराधकर्मियों को दो दिनों के भीतर गिरफ्तार करें पुलिस, नही तो होगा चरणबद्ध आंदोलनः उमेष प्रताप

श्री प्रताप ने थाना प्रभारी से कहा है कि अगर दो दिनों के भीतर घटना में शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। चौपारण थाना प्रभारी शंभू नाथ ईष्वर ने प्रेस क्बल, हजारीबाग के आष्वासन दिया है कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस मौके पर प्रेस क्लब, हजारीबाग के संयुक्त सचिव नवीन सिन्हा तथा प्रेस क्लब, चौपारण, बरही अनुमंडल पत्रकार परिषद तथा अपेम बरही के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित पत्रकारों में अनुमंडल पत्रकार परिषद अध्यक्ष संजय यादव, अपेम के अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, चौपारण प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरेंद्र राणा, पत्रकार परिषद के उपाध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा, महासचिव शशि शेखर, संरक्षक जावेद इस्लाम, डी मुन्ना, अजय ठाकुर, संतोष विश्वकर्मा, कृष्ण पासवान, मुकेश सिंह, मुकेश कुमार, मिथुन कुशवाहा, प्रमोद सोनी, हरेन्द्र राणा, कृष्णा प्रजापति, जयदीप सिन्हा, राजदेव गुप्ता, अमित सोनी, कुमकुम सोनी, विजय शर्मा, रूपेश चंद्रवंशी, सुरेंद्र निषाद, अक्सर अंसारी, किशोर राणा, राजकुमार राणा, रामसेवक राणा, उमेश पासवान, शंकर यादव, धनंजय कुमार, अरविंद सिंह, विजय मधेशिया, चंदन कुमार, राजेश सिंह, आशीष कुमार, अजित पांडेय, सुनील कुमार, विपिन बिहारी पांडेय आदि शामिल थे।

Last updated: दिसम्बर 30th, 2022 by Aksar Ansari