Site icon Monday Morning News Network

सेल कर्मियों का अब बदलेगा पदनाम , लंबी बैठक के बाद हुआ यह निर्णय

सेल कर्मियों के पदनाम के लिए गठित एनजेसीएस सब कमिटी की शनिवार को नई दिल्ली स्थित सेल कारपोरेट ऑफिस में बैठक हुई। लगभग 5 घंटे तक चली बैठक के बाद सेल के टेक्निकल कर्मियों के लिए टेक्निकल एसोसिएट ,जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट, इंजीनियरिंग एसोसिएट एवं सीनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट तथा नॉन टेक्निकल कर्मियों के लिए ऑफिस एसोसिएट, एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट, सेक्शन एसोसिएट एवं सेक्शन ऑफिसर पदनाम पर सहमति बनी। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर पर्सनल अतुल श्रीवास्तव को सौंपा दी ।इस पर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है। बैठक में भिलाई के नेताओं ने 2003 के बाद ज्वाइन किए कर्मियों का ट्रेनिंग पीरियड सर्विस में जोड़ने की मांग रखी।

लंबे समय से सेल के डिप्लोमा इंजीनियर सहित अन्य कर्मी पदनाम परिवर्तन की मांग कर रहे थे । पदनाम परिवर्तन हेतु डिप्लोमा इंजीनियर बहुत लंबे समय से यूनियन नेताओं से एवं सेल प्रबंधन से मुलाकात कर पदनाम परिवर्तन की मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए सेल प्रबंधन ने एनजेसीएस नेताओं की एक सब कमिटी गठित की जिसे पदनाम मामले पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कई बैठकों के बाद आज नई दिल्ली स्थित कारपोरेट ऑफिस में एनजेसीएस नेताओं एवं पदनाम कमिटी में शामिल सेल प्रबंधन के अधिकारियों के बीच पदनाम पर सहमति बनी । जिन पदनामों पर सहमति बनी वे निम्न है।
टेक्निकल कर्मियों के लिए
ए क्लस्टर (ग्रेड S1,S2)–टेक्निकल एसोसिएट
बी क्लस्टर (ग्रेड S3 S4 S5)—जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट
सी क्लस्टर ( ग्रेड S6 S7 S8 )—इंजीनियरिंग एसोसिएट
डी क्लस्टर(ग्रेड S9 S10 S11) —सीनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट

नॉन टेक्निकल कर्मियों के लिए-
ए क्लस्टर—ऑफिस एसोसिएट
बी क्लस्टर—एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट
सी क्लस्टर—सेक्शन एसोसिएट
डी क्लस्टर—सेक्शन ऑफिसर

बैठक में नेताओं ने 2003 के बाद ज्वाइन किए कर्मियों का ट्रेनिंग पीरियड जोड़ने की मांग रखी। बैठक के बाद कमिटी ने सेल के डायरेक्टर पर्सनल अतुल श्रीवास्तव को अपनी रिपोर्ट सौंपी । अब इस पर अंतिम निर्णय सेल प्रबंधन को लेना है ।

बैठक में प्रबंधन की तरफ से अधिशासी निदेशक( कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह ,मुख्य महाप्रबंधक पर्सनल )गौतम भाटिया जितेंद्र कुमार पवन कुमार महाप्रबंधक राकेश कुमार मधुमिता पाड़ी एवं यूनियन की तरफ से इंटक यूनियन से एसके बघेल राजशेखर मंत्री सीटू से एसपी डे विश्वरूप बनर्जी बीएमएस से राजेंद्र नाथ मोहंता कृष्णा राय एटक से डी आदिनारायण विनोद

Last updated: फ़रवरी 15th, 2020 by News Desk Monday Morning