Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद में फिर से गहरा जल संकट

लोयाबाद। चार महीने बाद लोयाबाद में फिर से जल संकट गहरा गया है। करकेन्द का जलामीनार के पास मोटर पम्प जल जाना वजह बताया जा रहा है। ढाई लाख रुपये की वजह से सैकड़ों कंज्यूमर बूंद बूंद को तरस रहे हैं। दो महीने से मोटर पम्प खराब है।और विभाग के पास मोटर बनाने को पैसे नहीं है।यही वहज है कि जलसंकट से लोयाबाद के आसपास के क्षेत्रों में प्येजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। सिंगल मोटर से जलापूर्ति किये जाने से बहुत्तो कंज्यूमर को पानी नसीब नहीं हो रहा है। जलापूर्ति के नाम पर विभाग द्वारा केवल दो महीने से केवल खानापूर्ति की जा रही है। बताया जाता है कि सिंगल मोटर में पानी की सम्सय्या बनी रहती थी, सम्सय्या को देखते हुए यहाँ डबल मोटर पम्प की व्यवस्था किया गया था। डबल मोटर लगने के बाद करीब चार माह तक लोगों को पानी बेहतर तरीके से मिला। लेकिन अब फिर से पहले वाली स्थिति में लोग जी रहे हैं।

जलापूर्ति के बाद भी पानी नही

माडा की ओर से नियमित जलापूर्ति की जा रही है।बावजूद लोयाबाद के लोग प्यासा महसूस कर रहे है।प्रेशर लो रहने के वजह से यहाँ अधिकतर कंज्यूमर को पानी नहीं मिल रहा। थाना के पास एक सार्वजनिक पॉइंट है।जिससे सैकड़ों लोग प्यास बुझाते हैं। जलापूर्ति के बाद भी कंज्यूमर पानी नहीं मिलना,विभाग से छुपी नहीं है,बावजूद विभाग के अधिकारी चुप है। बताया जाता है कि 150 एचपी के दो मोटर पम्प से यहाँ जलामीनार में पानी चढ़ाया जाता है ताकि प्रेशर से लोगों को पानी मिल सके।

चैंबर का आंदोलन की धमकी

लोयाबाद चैंबर के सचिव सुनील पांडेय ने कहा कि दो महीने से जलापूर्ति के नाम पर तमाशा हो रहा है।पानी सप्लाई होने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा।मोटर खराब का वजह बताकर अधिकारी बच रहे है।ये नहीं चलेगा। अगर जल्द की डबल मोटर नहीं लगाया गया तो,लोयाबाद में सड़क जाम किया जाएगा।

मोटर बनने दिया गया है।फंड की कमी की वजह से देर हो रहा है। ढाई लाख का खर्च है।जल्द ही दोनों मोटर चालू कर जलापूर्ति की जाएगी। पंकज झा एसडीओ माडा कुसुंडा क्षेत्र।

Last updated: नवम्बर 6th, 2020 by Pappu Ahmad