गोमो में अल्पसंख्यक ग्रामीणों द्वारा दीप नारायण सिंह का जोरदार स्वागत किया

गोमो। लोको बाज़ार गोमो के जेम पब्लिक स्कूल में यूथ फोर्स के बैनर तले अल्पसंख्यक ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जहाँ बतौर मुख्य अतिथि शामिल किसान नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

साथ ही उन्हें फूलों की माला पहनाकर तथा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने कहा कि आज की बैठक में गाँव गरीब मजदूर किसान तथा अल्पसंख्यक भाइयों की समस्याओं को लेकर आज कि बैठक हुई है। बैठक में हम लोग आगे किस तरह संघर्ष करने का काम करेंगे उस पर चर्चा किया गया है। और निश्चित रूप से आने वाला समय में आज कि बैठक का बहुत ही सार्थक और प्रभाव शाली परिणाम आने वाला है। यहाँ के युवाओं ने आज जो मुझे सम्मान देकर हौसला अफजाई करने का कार्य किया है।

मैं दावे के साथ यह कह सकता हूँ कि आने वाले समय में यूथ फोर्स एक सशक्त संगठन के रूप में गोमो में स्थापित होगा। वहीं यूथ फोर्स के वरिष्ठ कार्यकर्ता आलम बाबू ने कहा कि मैं दीप नारायण सिंह की अच्छाई और दरिया दिली देख कर यूथ फोर्स में शामिल हुआ हूँ। सिंह चौबीसों घंटे लोगों कि सेवा में लगे रहते हैं। इनका मुकाम बहुत बड़ा है। को रोना काल के समय भी ये व्यक्ति कभी अपने घर पर नहीं बैठे। पूरे टुंडी विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों की सेवा में लगे रहे। जबकि यहाँ के सांसद और विधायक कभी इस क्षेत्र में नजर नहीं आए।

यह व्यक्ति कभी जात पात कि राजनीति नहीं करते हैं। सभी समुदाय के लोगों की भलाई करते हैं। यही कारण है कि सभी समुदाय के लोग यूथ फोर्स में शामिल हो रहे हैं। बैठक में, युनूस अंसारी, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद अकरम, अजमत अंसारी, ऐनुल अंसारी, मुस्तकीम खान, सोनू सिंगर, बब्लू अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2021 by Nazruddin Ansari
Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।