Site icon Monday Morning News Network

किसानों की मांग पर यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह एक दिवसीय उपवास में बैठे

गोमो किसान नेता चौधरी चरण सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर किसान नेता यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह श्यामडीह स्थित अपने प्रधान कार्यालय में किसानों को पूर्ण अनुदान में बीज और खाद्य मुहैया कराने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास में बैठे।

इनके साथ यूथ फोर्स के सभी प्रखंड अध्यक्ष भी अपने अपने आवास पर एक दिवसीय उपवास में बैठें। इस दौरान किसान नेता दीपनारायण सिंह ने कहा कि पूर्व में लॉकडॉउन के चलते सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और ईमेल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय ,माननीय कृषि मंत्री झारखंड सरकार और धनबाद उपायुक्त को 25 मई तक रोहन नक्षत्र में बीज और खाद मुहैया कराने का आग्रह किया था। लेकिन इस विपरीत परिस्थिति में भी इस गंभीर विषय पर पहल नहीं कि गई । आज इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित किसान और मजदूर परिवार के लोग हैं ।

अगर किसान मजदूर भाइयों को पूर्ण अनुदान में बीज और खाद सामग्री उपलब्ध नहीं कराई तो वह खेती नहीं कर पाएंगे। जिसके कारण किसान मजदूर परिवार की स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी और वह आत्महत्या के कगार पर आ जाएँगे। यूथ फोर्स हमेशा से ही किसान मजदूरों के हित के आवाज को बुलंद करने का काम किया है ।

आज विपरीत परिस्थिति में भी किसान मजदूर भाइयों के हित के लिए संघर्ष कर उनका हक दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । अगर राज्य सरकार द्वारा इस उपवास के बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं की जाएगी , तो किसानों के हित में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

उपवास करने वालों में तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पांडे ,गोमो मंडल अध्यक्ष कमलेश मंडल, राजगंज मंडल अध्यक्ष राजा मंडल, वरीय नेता किशोर सिंह  ,सुजीत ठाकुर महेंद्र दास आदि लोग अपने-अपने स्थान पर बैठे हैं।

Last updated: मई 29th, 2020 by Nazruddin Ansari