गोमो : लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती । उक्त बातें किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रधान संयोजक यूथ फोर्स के दीप नारायण सिंह ने शनिवार को गोमो के लोको बाजार में एक बैठक के दौरान उपस्थित दर्जनों कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों के बीच कही ।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को भाजपा सरकार द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सभी योजना गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दिए ।
उन्होंने कहा कि यूथ फोर्स गरीब, मजदूर, किसान छात्र तथा नौजवानों साथियों के लिए एक सशक्त मंच है ।सरकार की योजना गरीब रिक्शा चलाने वाले, ठेला चलाने वाले, तथा मजदूरी करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य का लाभ प्रति दिन मिल रहा है, गरीब आसहाय लोग पैसे के अभाव में अपनी आँखों का इलाज नहीं करवा पा रहे थे। आज आयुष्मान भारत के तहत अस्पताल खोल दिया गया है, जो गाँव गाँव में जाकर पंचायत भवन में कैम्प लगा कर गरीबों की आखों की जाँच करते उन्हें, मुफ्त में दवाई देते, अगर आखों में मोतियाबिंद पाई गई तो वाहनों से अस्पताल लाकर उनकी आँखों का अच्छे से अच्छा डॉक्टर से ऑपरेशन करके उन्हें घर तक पहुँचाया जा रहा है।
साथ ही गैस, गैस चूल्हा, शौचालय, नाली सड़क पुल पुलिया, तथा गरीबों के लिए श्रम विभाग योजना के तहत सालाना 120 रुपये जमा करने पर लोगों को वृद्धा अवस्था में 3000 रुपया पेंशन तथा दुर्घटना होने पर दो लाख का बीमा का लाभ मिलेगा ।
30 जुलाई को गोमो के सदानंद मार्केट चौक में धरना में शामिल होने का आह्वान
उन्होंने कहा कि गोमो तथा आसपास ग्रामीण वासियों की मांग है कि गोमो को तोपचांची प्रखण्ड से अलग कर गोमो को अलग प्रखण्ड मुख्यालय का निर्माण हो । ताकि गोमो का तेजी से विकास हो सके, इसके लिए उन्होंने आगामी 30 जुलाई को गोमो के सदानंद मार्केट चौक में धरना का आह्वान कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा आने की अपील किये हैं ।
बैठक में मुख्य रूप से, अमित कुमार दूबे, सुजीत ठाकुर, कमलेश मण्डल, प्रदीप सिंह प्रकाश मण्डल, संतोष मण्डल, अकरम खान, महेंद्र दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।