Site icon Monday Morning News Network

महेश क्लब महेशपुर द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किसान नेता दीप नारायण सिंह ने किया

गोमो : राजगंज मण्डल के महेश क्लब महेशपुर द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।

इस दौरान उन्होंने ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया । साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल एक बहुत बड़ा महत्त्व रखता है ।

फुटबॉल मैच के खिलाड़ी

खेल मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में मदद करता है ।

इस दौरान सिंह ने फुटबॉल टूर्नामेंट के सभी आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से गाँव-ग्राम के प्रतिभाओं को सम्मान मिलेगा और वह अपने प्रतिभा को ओर भी बेहतर ढंग से उच्च स्तर पर रख पाएंगे।

इस दौरान उन्होंने फाइनल के दरमियान विजेता और उपविजेता टीम को जर्सी देकर सम्मानित करने की बात कही।

मौके पर महेश क्लब के सभी पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 1st, 2019 by Nazruddin Ansari