गोमो: टुंडी के किसान नेता दीप नारायण सिंह ने आम आदमी पार्टी की ओर से नामांकन किया । नामांकन में काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुये ।
नामांकन में शामिल लोगों में काफी उत्साह था । गोल्फ ग्राउंड से नारेबाजी करते हुये कार्यकर्ता-समर्थक जुलूस की शक्ल में रणधीर वर्मा चौक पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि यह लड़ाई आम आदमी की लड़ाई है । यह माटी की लड़ाई है। अब टुंडी की जनता जाग चुकी है और भ्रष्टाचारियों को मुँहतोड़ जवाब देगी । आज नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित सभी टुंडी वासियों का हृदय से आभार प्रकट किया। जिन्होंने भारी संख्या में सम्मिलित होकर मुझे आशीर्वाद देने का काम किया है । मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों के सहयोग से टुंडी में परिवर्तन होगी और गाँव का बेटा को टुंडी का सेवा करने का अवसर मिलेगा। टुंडी की जनता ने इस बार नारा दिया है कि , बेटे की न बाप की टुंडी होगी आपकी ।
गौरतलब है कि गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र पाण्डेय के बेटे विक्रम पाण्डेय को टिकट दिये जाने से भाजपा के किसान नेता दीप नारायण सिंह ने भाजपा छोड़ कर आप से टुंडी सीट पर पर्चा भरा है ।