आम आदमी के प्रत्याशी दीपनारायण सिंह ने सोमवार को टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची प्रखंड के सिंगदाहा पंचायत के सिंगदाहा, दास टोला, दुलहिनडीह, पांडेयडीह गाँव में जनसंपर्क किया
दीपनारायण सिंह ने कहा कि यूथ फोर्स के कार्यकर्ता हमेशा से ही गाँव के बीच रह के गाँव के समस्याओं को जानकर उसका हर संभव हल करने का प्रयास निरंतर करते रहे है। इस बार टुंडी विधानसभा में आम आदमी ने ठाना है , गरीबी , अशिक्षा , बेरोजगारी को जड़ से मिटाना है।
आज गाँव के युवा , महिला , बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग आम आदमी के प्रत्याशी दीपनारायण सिंह को आशा भरी निगाहों से देख रही है। बूंदी की जनता जो मुझपर आशा और विश्वास जगा रही है। मैं किसी भी कीमत पर उनके आशा और विश्वास को टूटने नहीं दूंगा और एक सुनहरा टुंडी निर्माण में अपना हर योगदान दूंगा। टुंडी वासियों से आग्रह है इस बार झाड़ू छाप में बटन दबाकर सेवा करने का अवसर दे ।
मौके में योगेश ठाकुर , सुभाष महतो , दिलीप पाठक , विनोद सिंह , रवि दोसन्धि , अभिषेक कुमार , प्रदीप सिंह , महेंद्र दास , भागवत पांडेय , संजय मिस्त्री , मिठु रजवार , कृष्णा केसरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।