Site icon Monday Morning News Network

किसानों को खरीफ़ फसल की बीज दिलाने के लिए किसान नेता दीपनारायण सिंह करेंगे उपवास

गोमो किसान नेता सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री महोदय , कृषि मंत्री महोदय , कृषि सचिव और उपायुक्त महोदय को लॉकडाउन के चलते ई-मेल और ट्विटर के माध्यम से आग्रह किया था कि 25 मई तक रोहन नक्षत्र में सभी ब्लॉक में ब्लॉक के माध्यम से किसानों को खरीफ फसल की बीज सुनिश्चित की जाए । लेकिन इस पर कोई सार्थक पहल नहीं की गई ।

आज कोरोना के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित किसान और मजदूर वर्ग के परिवार है। ऐसे परिस्थिति में भी अगर सही समय पर उनको बीज की व्यवस्था नहीं कि गई तो वह खेती नहीं कर पाएंगे। जिसके फलस्वरूप उनकी आर्थिक स्थिति और भी बदतर होती चली जाएगी। इन सब विषयों को देखते हुए राज सरकार को नींद से जगा कर किसान हित और मजदूर हित में अविलंब खरीफ फसल की बीज उपलब्ध कराने हेतु ।

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यालय में ही एक दिवसीय उपवास की करेंगे। इस दौरान यूथ फोर्स के सभी प्रखंड अध्यक्ष भी अपने -अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का पालन करते हुए 29 मई दिन शुक्रवार को यूथ फ़ोर्स प्रधान कार्यालय में एक दिवसीय उपवास करेंगे। ताकि इस उपवास के माध्यम से राज्य सरकार किसान और मजदूर हित को बातों को गंभीरता से लेते हुए सार्थक पहल करें। जिससे कि किसान और मजदूर अपने परिवार का भरण -पोषण कर सकें और बाजार में प्रयाप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध हो।

Last updated: मई 27th, 2020 by Nazruddin Ansari