Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज के पतना प्रखंड के केंदुआ पंचायत में बागवानी हेतु एक एकड़ भूमि पर डीप डिगिंग कार्य हुआ प्रारंभ

साहिबगंज। जिला के पतना प्रखंड के केंदुआ पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन कुमार द्वारा लाभुक दुर्योधन पंडित की भूमि पर बागवानी योजना के अंतर्गत 1 एकड़ जमीन में डीप डिगिंग का कार्य प्रारंभ कराया गया।

पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बागवानी योजना के अंतर्गत लाभार्थी की भूमि पर फलदार पौधे एवं इमरती पौधे लगाए जाएँगे। उन्होंने बताया कि इन पौधों से जीविकोपार्जन में मदद तो मिलेगी ही साथ ही लाभार्थी, आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी हो सके सकेंगे।

उन्होंने कहा कि इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सोमवार को लाभुक ग्रामीण दुर्योधन पंडित की भूमि पर डीप डिगिंग कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे इनकी भूमि पर फलदार पौधे लगाया जा सके।

Last updated: मई 17th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj