दुर्गापुर । स्टील टाउनशीप के ‘बी’-जोन इलाके में कांशीराम बस्ती की मूक वधीर ( 48 ) महिला के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है। घटना रविवार की रात की है। टाली के घर में महिला अकेली थी। घर के लोग शादी बाड़ी गये थे। आज सुबह लौटने पर महिला का बेटा संतोष रुई दास ने देखा कि घर के छत के ऊपर से चार-पाँच टाली हटाया गया है और नीचे माँ के कपड़े अस्त-व्यस्त हैं और वह मृत है।
पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल विधान नगर गई। लोगों ने पुलिस से हत्यारों का पता लगाने की मांग की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है ।
Last updated: जुलाई 1st, 2019 by