Site icon Monday Morning News Network

पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी, 24 घंटा के दौरान 166 लोग हुए कोरोना संक्रमित,दो की मौत

पूर्व बर्द्धमान। कोरोना की दूसरी लहर से देशभर में हाहाकार मचा है और इसी बीच तीसरी लहर की बात ने सबको डरा दिया है। राज्य में 15 जून तक लॉकडाउन जारी है। प्रशासन ने कोरोना की गाइड लाइन का सख्त पालन करवाने के कारण पूर्व बर्द्धमान जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। पूर्व बर्द्धमान जिले में मई महीना में कोरोना संक्रमण ने भयानक रूप ले लिया था। हर रोज औसतन 600 से 700 लोग संक्रमित हो रहे थे। जिला स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के अंदर कोरोना से 166 लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि दो लोगों की मौत हुई है। कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 38 हजार 860 है। इनमें से एक्टिव केस की संख्या 2385 है।

24 घंटे के दौरान 166 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से आउस ग्राम दो नंबर ब्लॉक के 2, भातार ब्लॉक में 11, बर्द्धमान पौरसभा इलाका में 39, बर्द्धमान 1 नंबर ब्लॉक में 2, बर्द्धमान दो ब्लॉक में 5, गल्सी एक नंबर ब्लॉक में 7, गल्सी दो नंबर ब्लॉक में 3, जमालपुर ब्लॉक में 5, कालना दो नंबर ब्लॉक में 7, कटवा एक नंबर ब्लॉक में 5, केतुग्राम एक नंबर ब्लॉक में 2, केतुग्राम दो नंबर ब्लॉक में 7, खंडाघोष ब्लॉक में 1, मंतेश्वर ब्लॉक में 1, मेमारी एक नंबर ब्लॉक में 11, मेमारी दो नंबर ब्लॉक में 8, मंगलकोट ब्लॉक में 2, पूर्वस्थली 1 नंबर ब्लॉक में 1, पूर्वस्थली 2 नंबर ब्लॉक में 4, रायना एक नंबर ब्लॉक में 2, रायना दो नंबर ब्लॉक में 5, दाई हाट पौरसभा इलाका में 3, गुस्कारा पौरसभा इलाका में 1, कालना पौरसभा इलाका में 5, कटवा पौरसभा इलाका में 3, मेमारी पौरसभा इलाका में 2, और अन्य जिले से आए बर्द्धमान में 5 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
Last updated: जून 2nd, 2021 by Ramesh Kumar Gupta