दुर्गापुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में डेकोरेटर की सामग्री जलकर राख

दुर्गापुर । घर में आग अचानक लगने से रखें लाखों का डेकोरेटर का सामान जलकर राख हो गई। यह घटना मंगलवार रात करीब 9:00 बजे कोको ओवेन थाना अंतर्गत अरविंद पल्ली स्थित दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 43 में घटी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोक ओवेन थाना अंतर्गत अरविंद पल्ली में स्थित एक दो तल्ला मकान में मंगलवार रात करीब 9:00 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआँ देखकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुँचे। तब तक घर में रखा डेकोरेटर के सामग्री कपड़ा, बर्तन, फाइबर के सामान जलकर स्वाहा हो गया था। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने कोको ओवेन थाना को दी। घटनास्थल पर दमकल के एक इंजन मौके पर पहुँची। प्रायः एक घंटा के मशककत के बाद आग पर काबू पाया गया । दमकल कर्मियों ने बताया कि प्राथमिक जाँच के दौरान बिजली का शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय चार नंबर बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बंधोपाध्याय पहुँचें। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है । कुछ लोग नियम को नहीं मान कर कार्य करते हैं। जिसका परिमाण जन बहुल इलाकों में आग लगने से भयंकर नुकसान हो जाता है।

मकान मालिक सूजन मंडल ने बताया कि हम घर के बाहर में थे। मेरी पत्नी ने आग लगने की जानकारी दी। घर में रखे लाखों का डेकोरेटर का सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि जीविकोपार्जन के लिए डेकोरेटर का कार्य ही एक सहारा था। जिससे उसके परिवार का भरण पोषण चलता था।


संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: सितम्बर 16th, 2020 by News-Desk Andal
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।