Site icon Monday Morning News Network

डेको प्रबंधन लठैतों और गुण्डों के सहारे आउसोसिंग कंपनी चला रही है:आसिफ रजा

केंन्दुआ राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस (इंटक) के बैनर तले सोमवार को स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन के माँग कै लेकर डेको आउटसोर्सिंग का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया ।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का अधयक्षता अनिल गुप्ता ने किया। संचालन जसीम अंसारी ने किया। मुख्य रूप से राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष आसिफ रजा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि डेको प्रबंधन लठैतों और गुण्डों के सहारे आउसोसिंग कंपनी चला रही है। स्थानीय प्रभावितों को नजरअंदाज किया जा रहा है। आखिर यहाँ के लोग रोजगार के लिए कहाँ जाएं। जिला प्रशासन का भी रवैया मजदूर हीत में नहीं है। यह दमनकारी नीति का राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस घोर विरोध करती है और जब तक हमारी माँगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

बंदी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी। केन्दुआडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद उराँव, केन्दुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह, लोयाबाद थाना प्रभारी चुनू र्मूमू दलबल के साथ तैनात थे। सीआईएसएफ के दर्जनों जवान तैनात थे।

सर्किल इंस्पेक्टर हरिशंकर सिंह के पहल पर त्रिपक्षीय वार्ता केन्दुआडीह थाना में हुआ। नियोजन सहित विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता हुई जो विपल रही।

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू अंसारी,जिला सचिव अरमान मल्लिक, रॉकी कुमार, अशोक पासवान, सद्दाम अंसारी, आफताब आलम, पूनम देवी, विक्की कुमार, महेश कुमार, सोनू कुमार, मोहन कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 5th, 2020 by Pappu Ahmad