लोयाबाद। सेन्द्रा-बांसजोड़ा कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में पूर्व की तरह 30 दिनों का काम मजदूरों को हर हाल में देनी पड़ेगी। संयुक्त मोर्चा की ओर से बांसजोड़ा शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को आयोजित मजदूरों की इस बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कंपनी द्वारा महीना में सिर्फ 15 दिनों तक काम दिए जाने का नोटिस चिपकाए जाने के बाद मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। कंपनी को हर हाल में मजदूरों को 30 दिनों तक काम देना होगा। वक्ताओं ने कहा कि यहाँ की मुख्य समस्या जमीन से जुड़ी हुई थी, जिसका हल निकल चुका है। कंपनी द्वारा पाँच मशीनें भी चलाई जा रही हैं, ऐसे में कंपनी मजदूरों के साथ आखिर क्यों अन्याय करने पर तुली हुई हैं। यहाँ लगभग 300 मजदूरों की रोजी-रोटी का सवाल है, किसी भी हाल में कंपनी प्रबंधन की मनमानी यहाँ चलने नहीं दी जाएगी। कंपनी अगर सार्थक पहल नहीं करती है तो बाध्य होकर कंपनी का चक्का जाम कर दिया जाएगा।
मौके पर रामा शंकर महतो, शंकर तुरी, वैद्यनाथ सिंह, ग्यास अंसारी, मो० कमाल, छोटू महतो, रमेश सिंह, भोला तुरी, रमेश चौहान, भुनेश्वर गोप, राजकुमार महतो, चंद्रदीप तुरी, बालदेव तुरी, श्यामसुंदर राय, दिनेश राम, गुड्डू विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, आबिद अंसारी आदि दर्जनों मजदूर मौजूद थे।