Site icon Monday Morning News Network

बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए नए कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय

रानीगंज अंचल में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए नए कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार की शाम पश्चिम बर्द्धमान जिला प्रशासन द्वारा किए गए विज्ञप्ति के अनुसार जिले के कुल 11 जगहों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है। इनमें 1 नंबर कंटेनमेंट जोन में रानीगंज शहर के रामबगान, राजबाड़ी, सियारसोल, 2 नंबर कंटेनमेंट जोन में शिशुबगान, शालडांगा, 3 नंबर कंटेनमेंट जोन में इस्ट काॅलेज पाड़ा एवं संलग्न क्षेत्र, 4 नंबर कंटेनमेंट जोन में हिलबस्ती, राजारबांध, कुमार बाजार, 5 नंबर कंटेनमेंट जोन में 89 नंबर वार्ड समेत एमजी रोड, जे.एल.नेहरु रोड, सीआर रोड, आर.आर. रोड, षष्टीगोड़िया व तिलक रोड शामिल है। 6 नंबर कंटेनमेंट जोन के रूप में अशोक पल्ली, स्कूल पाड़ा, 7 नंबर कंटेनमेंट जोन के रूप में रानीगंज के ग्रामीण क्षेत्र बल्लभपुर के पालपाड़ा, रघुनाथचक, 8 नंबर कंटेनमेंट जोन के रूप में जेमारी ग्राम पंचायत के जे.के.नगर, 9 नंबर कंटेनमेंट जोन के रूप में तिराट ग्राम पंचायत के निमचा-2 एवं 4 नंबर काॅलोनी को शामिल किया गया।

पश्चिम बर्द्धमान जिला प्रशासन ने रानीगंज शहरी अंचल में 6 कंटेनमेंट जोन बनाए है एवं ग्रामीण अंचल में 3 कंटेनमेंट जोन बनाया है। इसके अलावा आसनसोल के मोहिशिला काॅलोनी, हेमशिला-1, 2 एवं 3 नंबर काॅलोनी को 10 वें कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित किया है। 11 वें कंटेनमेंट जोन के रूप में आसनसोल के अपर एवं लोअर चेलीडांगा को शामिल किया गया है।

पश्चिम बर्द्धमान जिले के रानीगंज, आसनसोल, जामुड़िया, दुर्गापुर हर तरफ कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। इनमें जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण की घटना रानीगंज अंचल में घट रही है। सरकारी आंकड़ो के अनुसार, पश्चिम बर्द्धमान जिले में मंगलवार को जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, जिले में 1370 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। जबकि 641 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 668 कोरोना संक्रमित मरीज अब भी अस्पताल में चिकित्साधीन है।

केवल मात्र रानीगंज अंचल में ही कोरोना संक्रमण के कुल 165 मामले सामने आ चुके है एवं मरने वालों की संख्या 5 लोग मारे जा चुके है। जिला प्रशासन ने 18 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक रानीगंज के दो वार्ड 88 एवं 89 में संपूर्ण लाॅकडाउन किया था। और धीरे-धीरे समुचा शहर में लाॅकडाउन में तब्दील हो गया। रानीगंज शहर में ही पिछले 48 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 मामले सामने आ चुके है। जिला प्रशासन ने काफी समझदारी के साथ रानीगंज शहर के 6 कंटेनमेंट जोन के तहत 17 क्षेत्रों को इस जोन के दायरे में लाया है।

हॉप नर्सिंग होम के स्टाफकोरोना पीजिटिव पाए जाने के पश्चात नर्सिंग होम7 दिनों के लिए बंद

अंचल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है , मंगलवार को रानीगंज के सीआरसोल क्षेत्र स्थित हॉप नर्सिंग होम के स्टाफ पति -पत्नी दोनों कोरोना पीजिटिव पाए जाने के पश्चात नर्सिंग होम प्रबंधन ने नर्सिंग होम को बंद करने का निर्णय लेते हुए 7 दिनों के लिए नर्सिंग होम को बंद किया। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन नर्सिंग होम के मालिक ने नर्सिंग होम के सभी चिकित्सक एवं स्टाफ का स्वाब टेस्ट करवाया था ,जहाँ 53 वर्षीय पति और 48 वर्षीय पत्नी जो फिलहाल रानीगंज नर्सिंग होम के समीप क्वार्टर में रहते है। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन दोनों को इलाज के लिए सनाका कोविड-19 अस्पताल में भेजा गया है।

दूसरी ओर रानीगंज में मंगलवार को भी 6 कोरोना मरीज मिले है, जिनमें शिशु बागान इलाके में एक पुरुष एवं महिला कोरोना पॉजिटिव जबकि राजबाड़ी पंडित पोखर इलाके में भी एक 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन के साथ रानीगंज वासी भी चिंतित हैं।

Last updated: अगस्त 5th, 2020 by Raniganj correspondent