जोड़ापोखर । जोड़ापोखर थाना में पदस्थापित एएसआई 55 वर्षीय चतुर्गुण उरांव की गुरुवार सुबह तेनुघाट कोर्ट जाने के क्रम में महुदा के तेलमच्चो ग्राम रक्षा दल कैम्प के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे रांची के रहने वाले थे।
बताया जाता कि एएसआई चतर्भुज उरांव मोटरसाइकिल से तेनुघाट कोर्ट गवाही के लिए जा रहे थे, तभी महुदा में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में धनबाद एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके आकस्मिक मृत्यु की खबर पाकर जोड़ापोखर थाना के अधिकारी शोकाकुल है।
मालूम हो कि पूर्व में भी पाथरडीह में जोड़ापोखर थाना के दारोगा सुमन कुमार सिंह की भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चूंकि हैं।
Last updated: मई 12th, 2022 by