बोकारो। गोमिया केजरीवाल अंतर्गत छोटकी सिधावारा के प्रवासी मजदूर सुकेश्वर तूरी का शव शुक्रवार को उसके घर पहुँचा. वह मुंबई में रहकर ऑरिजिन इंटरप्राइजेज कंपनी में मजदूरी करता था वहाँ उसकी तबियत बिगड़ गई थी। उनके साथी उसे जल्द ही एक निजी अस्पताल ले गए। वहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का भाई भी मुंबई में ही काम करता है। कंपनी के मालिक ने शव को जहाज से भेजने की तत्काल व्यवस्था कर दी।
भाई शव लेकर गाँव पहुँचा
बताया जाता है कि मृतक का भाई जलेश्वर शव को लेकर गाँव पहुँचा। कंपनी की ओर से अभी मृतक के आश्रितों को कुछ भी मुआवजा नहीं मिला है। घर में मृतक के बूढ़े माता, पिता और पत्नी सहित तीन बच्चे हैं। मृतक के पिता भोला तूरी ने बताया कि उसका दो बेटे हैं। दोनों का अपना अपना परिवार है। पुत्र सुकेश्वर तूरी मुंबई में काम करता था और परिवार को पैसा भेजता था। अब उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट हो गया है।