लोयाबाद में रोजाना मौत की खबरें आने लगी है।हर दीन दो से तीन मौतें सुनने को मिल रहा है। बुधवार को यहाँ चार लोगों ने दम तोड़ दिया,सभी को सांस की तकलीफें बताई जा रही है।रोजाना हो रही मौत के बाद भी इलाके के लोग अब भी घरों से बाहर निकल रहे हैं।
बेवजह सड़क पर मंडराते है लोग
बेवजह सड़क पर मंडराते नजर आते लोग हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का यहाँ सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। इधर लोयाबाद के कुछ डिस्पेंसरियों पर मरीजों की संख्या में काफी भीड़ रहती है।मेडिकल दुकानों में लोग नंबर लगाकर दवाई ले रहे हैं।,बड़े डाक्टर द्वारा मरीजों को देखना बन्द से झोलाछाप डाक्टर की चांदी हो गई है।फ़िलहाल झोला छाप की वजह से बीमार लोगों को राहत भी पहुँच रही है
एक सप्ताह के आंकड़े पर नजर डाले तो
22 को,शमसुद्दीन अंसारी , पलटन हाड़ी एवं गुड्डू के पिता,
23 को जियाउद्दीन अंसारी
24 को अब्बास मियां
25 को,सज्जाद अंसारी
26 को शिक्षक निर्मल कुमार
27 को सज्जाद की पत्नी एवं अवधेश मास्टर
28 को,संजय कुमार की पत्नी छोटकी,कृष्णा चौधरी,एवं सरयू सिंह,मो अलाउद्दीन शामिल है।
23 को जियाउद्दीन अंसारी
24 को अब्बास मियां
25 को,सज्जाद अंसारी
26 को शिक्षक निर्मल कुमार
27 को सज्जाद की पत्नी एवं अवधेश मास्टर
28 को,संजय कुमार की पत्नी छोटकी,कृष्णा चौधरी,एवं सरयू सिंह,मो अलाउद्दीन शामिल है।
Last updated: अप्रैल 28th, 2021 by