Site icon Monday Morning News Network

गलत दवा खाकर व्यक्ति की मौत, मेडिकल हॉल और संचालक के घर तोड़फोड़

सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गत कल्याणेश्वरी मन्दिर के समीप गलत दवा खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, घटना के बाद उग्र भीड़ ने मेडिकल संचालक पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए मेडिकल में जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कल्याणेश्वरी प्रदीप मेडिकल नामक मेडिकल शॉप से दवा खरीद कर खाने के कुछ ही समय बाद कल्याणेश्वरी निवासी शंकर नोनिया(60) की मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने उग्र हो कर प्रदीप मेडिकल दवा दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की।  दवा दुकान की लाइसेंस जब्त करने  एवं संचालक की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे ।

घटना की सूचना मिलते ही कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास एवं चौरंगी फांड़ी प्रभारी अनंन्तो कुमार राय ने पहुँच कर उग्र भीड़ को नियंत्रण किया । किन्तु उत्तेजित  भीड़ मेडिकल संचालक को गिरफ्तार करने की जिद्द पर अड़े थे ।


मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदीप मेडिकल संचालक उमाशंकर पंडित एवं उनके पुत्र प्रदीप पंडित को हिरासत में लेकर सालानपुर थाना भेज दिया गया , जहाँ उन लोगों से मामले की पूछताछ की जा रही है । मृतक शंकर नोनिया का शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया ।

घटना के बाद से ही पूरा कल्याणेश्वरी क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील रहा,  पुलिस और उग्र भीड़ के बीच धक्कामुक्की की स्थिति बनी रही, मामले को देखते हुए पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल को मंगा कर भीड़ को नियंत्रण किया गया ।

दोपहर लगभग 3 बजे शव को अंत्यपरीक्षण के बाद कल्याणेश्वरी उनके निवास पर संध्या तक रखा गया और समझौता करने का प्रयास किया गया, किन्तु विफल रहें, घटना और मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है ।

मृतक के पुत्र राजेश नोनिया(फत्तू) ने बताया कि सुबह तक मेरे पिता बिल्कुल स्वास्थ्य थे, कल्याणेश्वरी मंदिर ने निकट पंचमुखी महाकाल मंदिर का वे सेवादार भी हैं  जहाँ उन्होंने सुबह झाड़ू पोछा भी लगाया ।  पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद  प्रदीप मेडिकल जा कर पेट दर्द की दवा मांगा जहाँ मेडिकल वाले ने मुझे वोमिफोर्ट नामक दवा दिया ।  दवा खिलाते ही 5 मिनट के अन्दर मेरे पिता का हाथ पाँव ठंडा पड़ गया और उनकी मृत्यु हो गई। मेडिकल द्वारा मेरे पिता को गलत दवा देने के कारण उनकी मृत्यु हुई है । इधर घटना को लेकर सालानपुर पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।

फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कल्याणेश्वरी तथा चौरंगी पुलिस कल्याणेश्वरी में विधि व्यवस्था बनाए रहने के लिए मुस्तैद है । मेडिकल संचालक तथा उनके पुत्र को सलानपुर थाना में रखा गया है ।

मेडिकल संचालक के अनुसार किसी भी प्रकार की गलत मेडिसिन नहीं दी गई थी . वोमिफोर्ट दवा से किसी की मौत नहीं हो सकती है, उग्र भीड़ ने जबरन घर में घुस कर तोड़फोड़ पत्थरबाजी के साथ मारपीट की है ।

यह घटना एक सबक है

यह घटना उन दवा दूकानदारों के लिए सबक है जो बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के दवा बेचते हैं साथ ही उन लोगों के लिए भी जो दवा दुकानदार को डॉक्टर समझते हैं और उसी से बीमारी बता कर दवा लेते हैं । 

Last updated: अगस्त 27th, 2020 by Guljar Khan