लोयाबाद रेलवे सटेशन समीप रेलवे कर्मचारी अमित बाउरी 37 वर्ष की मौत बिजली के करंट लग जाने के कारण गुरुवार के दोपहर में हो गई। मृतक कर्मी पोइंटस मैन के पद कार्यरत था।
घटना दोपहर 2 बजे की है। मृतक अपने घर में स्विच बोर्ड में आयी खराबी को ठीक कर रहा था कि बिजली की चपेट में आ गया। घर व मोहल्ले वालों ने आनन फानन उसे इलाज के लिए जलान अस्पताल में ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शव के पहुँचते ही मोहल्ले में मातम पसर गया। लोयाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पत्नी कौशल्या बाउरी एक बेटा कौशिक बाउरी 9 वर्ष और एक बेटी कोयल कुमारी 13 वर्ष है।
मृतक की पत्नी को अपने पति की मौत का यकीन नहीं था। वह रो-रो कर अपने पति के बदन चुल्हे की राख मल रही थी। वो कह रही थी उसका पति की सांस चल रही है। राख को मलने से वह जिंदा हो जाएँगे।