Site icon Monday Morning News Network

स्व योगेश्वर प्रसाद योगेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई

भाजपा ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चौहान शुक्रवार को कनकनी चार नंबर अवस्थित पुर्व सांसद व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य स्व योगेश्वर प्रसाद योगेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद योगेश बाबु के पुत्र राजीव रंजन प्रसाद के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा योगेश बाबु न सिर्फ एक व्यक्ति नाम है बल्कि एक विचार धारा भी है। योगेश बाबु ने संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किए। उनका प्रतिमा धनबाद शहर में लगना चाहिए था। जो अब तक नहीं लग सका है। इसके लिए वे पहल करेंगे।

झारखंड राज्य नोनिया चौहान महा सभा के द्वारा उन्हें प्रदेश से सीएनटी एक्ट से इस जाति का नाम हटवाने का आग्रह किया गया। लोगों ने उन्हें बताया कि इस एक्ट की वजह से इस जाति के लोगों को जमीन की खरीद बिक्री करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस जाति के लोग काफी पिछड़ा है, इसलिए इसे एसटी एससी में शामिल किये जाने की मांग की जा रही है। इस को एससी एसटी में शामिल होने पर विकास होगा।

उन्होंने एनआरसी संबंधित पूछे गये एक सवाल पर उन्होंने कुछ बोलने से साफ इंकार कर दिया। मौके पर योगेश के पुत्र राजीव रंजन प्रसाद वरिब्ठ भाजपा नेता प्रकाश नोनिया भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला सचिव राणा प्रताप चौहान मनोज मुखिया सदेश चौहान विनय चौहान सिपाही चौहान डब्लू चौहान शंकर चौहान खड़ग सिंह चौहान जनेश्वर चौहान अभिनंदन चौहान सुधीर चौहान अशोक चौहान आदि मौजूद रहे।

Last updated: सितम्बर 27th, 2019 by Pappu Ahmad