Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर-धनबाद मुख्य मार्ग पर जानलेवा गड्ढा, दे रहा बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण

मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत धमनी गाँव के चौक से महज 50 कदम की दूरी पर देवघर -धनबाद मुख्य मार्ग पर पिछले 6 महीनों से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और बरसात के दिनों में अब यह जानलेवा साबित हो सकता है।

ज्ञात हो कि देवघर से जगदीशपुर होते हुए धमनी से गुजर कर यह मार्ग धनबाद की ओर जाने का अब प्रमुख मार्ग बन गया है और दिन-रात हजारों गाड़ियाँ इस मार्ग से होकर गुजरती है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में तो कुछ कम गाड़ियाँ चलती है। लेकिन शाम ढलते ही बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो जाता है। रात भर वे इस दहशत में रहते हैं कि कहीं कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए। क्योंकि सड़क के दोनों और मकान है और बरसात में इन गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से गाड़ी वालों को यह पता नहीं चलता कि वहाँ कितना गड्ढा है।

इस कारण गाँव वाले रात भर इस डर में रहते हैं कि कहीं कोई गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त ना हो। इस मार्ग को बने हुए अभी महज 3 साल हुए हैं और विगत छह महीनों से लगातार गाँव वाले जन प्रतिनिधियों से इसकी शिकायत कर रहे हैं.लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अब ग्रामीणों ने यह फैसला लिया है कि 1 दिन सभी अपने परिवार समेत इस रोड पर बैठ जाएँगे और आवागमन ठप कर देंगे । तभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का ध्यान इस ओर जाएगा। मौके पर चांद खान, इफ्तेखार, मुजाहिद खान, बद्री पंडित, गुज्जर पंडित, मिथिलेश राय, शंभू राय, मोo कौसर, विशन पंडित, प्रकाश पंडित, विनोद पंडित के साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 11th, 2020 by Ram Jha