चित्तरंजन। चित्तरंजन की शांत गलियों में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्ट्रीट नंबर 42A के क्वार्टर 10A में 58 वर्षीय श्रीकांत तिवारी पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोपहर करीब ढाई बजे हुए इस हमले ने पूरे इलाके को दहला दिया। श्रीकांत तिवारी अकेले अपने क्वार्टर में थे, तभी हमलावर ने सुनियोजित तरीके से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।
पड़ोसियों ने खून से सना दरवाज़ा देखा तो दौड़कर आए और श्रीकांत को जमीन पर पड़े देख तुरंत के जी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ICU में भर्ती श्रीकांत तिवारी जीवन-मौत की जंग लड़ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही चित्तरंजन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आसपास की गहन तलाशी ली जा रही है। थाना प्रभारी इस्माइल अली के मुताबिक, यह हमला महज डराने के लिए नहीं, बल्कि जान से मारने की नीयत से किया गया है।
पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है—व्यक्तिगत दुश्मनी से लेकर रची गई किसी गहरी साजिश तक। इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोग दहशत में हैं और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा। फिलहाल चित्तरंजन सन्नाटे और खौफ के साए में है।
Last updated: अप्रैल 10th, 2025 by