प्रखंड के जाने माने पत्रकार और समाजसेवी शशि शेखर पर अज्ञात आपराधियो ने हमला किया। हालांकि इस हमले में शशि बाल बाल बच गए क्योकि वे घटना के चंद मिनट पहले अपने दूकान को बंद कर घर की ओर निकल गए थे, आपराधियो तीन की संख्या में बताये जा रहे है, आपराधियो ने गोली चलाने से पहले शशि की चौपारण स्थित दूकान के बाहर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की पोस्टर चिपकायी और उसके बाद दूकान पर गोलिया दागी। इस घटना के बाद से चौपारण बाज़ार में दहसत का माहौल है, घटना ८.२५ रात की बताई जा रही है, यह घटना वहा लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। इधर इस मामले पर प्रेस क्लब हज़ारीबाग़ के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने एसपी मनोज रतन चौथे से बात की है। एसपी से इस घटना में शामिल अपराधकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है, एसपी ने आश्वासन दिया है कि इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर एसपी ने चौपारण थाना प्रभारी को घटनास्थल पर भेजा है, मामले की छानबीन की जा रही है।
चौपारण के पत्रकार शशि शेखर पर जानलेवा हमला, शटर बंद कर चंद मिनट पहले दुकान से निकले थे शशि

Last updated: दिसम्बर 29th, 2022 by