Site icon Monday Morning News Network

अवैध संबंध को लेकर हत्या कर फेंका था शव, दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस लाइन में एसपी अमित रेणु

गिरिडीह । बीतें मंगलवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के NH2 लाल बाजार स्थित बसेइजाम में सड़क किनारे पड़े खून से लथपथ मिले शव मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। रविवार को पुलिस लाइन में एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में निमियाघाट थाना में कांड संख्या 31/21 दर्ज कर मामले की जाँच को लेकर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने अच्छा काम करते हुए इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी रेणु ने बताया कि जूते के फीते से बांधकर जघन्य हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। जिसके बाद मृतक की पहचान धनबाद जिले के भूली निवासी मोहित कुमार के रूप में की गई।

इस मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस टीम ने धनबाद के सौरीटांड से पप्पू कुमार और भूली से विवेक कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में हत्या कर शव फेंकने की बात स्वीकार की है और बताया है कि पत्नी से अवैध संबंध कर कारण मोहित की हत्या की गई है। एसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर वाहन, लोहे का सब्बल और घटना में प्रयुक्त मोबाइल को भी बरामद किया है।

पुलिस द्वारा त्वरित जाँच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए एसपी ने जाँच टीम को बधाई दी है. जाँच दल में डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, डुमरी पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो, निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक संगम पाठक, सरोज कुमार मंडल, रौशन कुमार पासवान, सौरभ राज, सेट 152 सशस्त्र बल एवं रिजर्व बल के जवान शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 5th, 2021 by Arun Kumar