Site icon Monday Morning News Network

लद्दाख के शहीद 2 जवानों का पार्थिव शरीर प0 बंगाल पहुँचा

दुर्गापुर ।  ग़त सोमवार को लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक संघर्ष में शहीद हुए पश्चिम बंगाल के 2 जवानों का पार्थिव शरीर गुरुवार को देर शाम सेना के विशेष विमान से यहाँ पहुँचा। इनमें बीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार थाना अंतर्गत बेलघरिया गाँव निवासी राजेश ओरांव 26 और अलीपुरद्वार जिले के निवासी विपुल राय शामिल है। दोनों चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।

बीरभूम निवासी राजेश ओरांव का पार्थिव शरीर गुरुवार देर शाम 8 बजे सेना के विशेष विमान से पानागढ़ वायु सेना स्टेशन में पहुँचा, तिरंगे में लिपटे शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुँचते ही माहौल गमगीन हो गया।

पानागढ़ वायु सेना स्टेशन पर पहले से ही सेना, वायु सेना जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

सेना के विशेष विमान से पार्थिव शरीर उतरते ही मंत्री मलय घटक, विधायक जितेंद्र तिवारी, हुगली के भारतीय जनता पार्टी सांसद लॉकेट चटर्जी, विष्णुपुर के भारतीय जनता पार्टी सांसद सौमित्र खान ने शहीद राजेश ओरांव के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी।

पानागढ़ वायु सेना स्टेशन के बाहर पहले से तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए थे। जैसे ही हेलीकॉप्टर की आवाज सुनाई दी वहाँ जमा भीड़ ने शहीद राजेश अमर रहे के जमकर नारे लगाए एवं चीन के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया।

पार्थिव शरीर दोपहर 3:00 बजे ही आना था लेकिन 5 घंटे के देरी से पहुँचा। इसके कारण राजेश ओरांव का पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गाँव नहीं ले जाया जा सका।

शहीद राजेश का पार्थिव शरीर को पानागढ़ वायु सेना से रात में पानागढ़ सैनिक छावनी अस्पताल में ला कर रखा गया। शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे सेना के वाहनों से दार्जिलिंग मोड़ होते हुए पानागढ़ से करीब 143 किलोमीटर दूर बेलघरिया उनके पैतृक गाँव ले जाया गया। जहाँ उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की ।

इधर जवान की शहादत को लेकर उनके गाँव में मातम पसरा हुआ है। शहीद के परिवार गमगीन है।

बता दे कि राजेश ओरांव वर्ष 2015 में फौज में भर्ती हुए थे। उनकी शादी भी ठीक हो गई थी। सिर्फ तारीख नहीं रखा गया था। छुट्टी लेकर बहुत जल्द घर आने वाले थे। पश्चिम बंगाल सरकार ने शहीद दोनों जवानों के परिवार को पाँच पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

संवाददाता : रमेश कुमार गुप्ता , बुदबुद

Last updated: जून 19th, 2020 by News Desk Monday Morning