Site icon Monday Morning News Network

नदी में मिला कुख्यात चोर का शव, जाँच में जुटी पुलिस

धनबाद । पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के भालजोरिया स्थित श्मशान काली मंदिर के समीप खुदिया नदी से इलाके के चर्चित चोर कमल साव का शव बरामद किया है। शव नदी में उपल रहा था। मंगलवार की सुबह उसपर ग्रामीणों की नजर पड़ी। इसके बाद निरसा थाना को सूचना दी गई। पुलिस पहुँची। शव की शिनाख्त कमल साव के रूप में हुई।

इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया। पुलिस और स्थानीय लोगों का मानना है कि कमल की हत्या हुई है। हत्या का कारण श्मशान काली मंदिर में चोरी की घटना का परिणाम बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस जाँच के बाद ही घटना की सही जानकारी सामने आएगी।

निरसा थाना अंतर्गत भालजोरिया स्थित श्मशान काली मंदिर के समीप खुदिया नदी में निरसा क्षेत्र के कुख्यात चोर 42 वर्षीय कमल साव का शव उपलता मिला। मामले की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग व निरसा थाना के जवान श्मशान काली मंदिर पहुँचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

लोगों का मानना है कि कमल साव की हत्या कर उसके शव को नदी में बहाने का प्रयास किया गया है। वहीं श्मशान घाट स्थित माँ भवतारिणी मंदिर से माँ के सोने के जेवरात और मंदिर में रखा लगभग 10000 नगद गायब है।

पुलिस एवं स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर से चोरी करने के बाद चोरी के सामान के बंटवारे के क्रम में कमल साव एवं अन्य चोरों में बहस और मारपीट हुई होगी। इसी क्रम में अन्य चोरों ने इसकी हत्या कर शव को नदी में बहाने का प्रयास किया होगा। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

Last updated: सितम्बर 21st, 2021 by Arun Kumar