धनबाद। तोपचांची थाना अंतर्गत तोपचांची झील परिसर में रविवार की सुबह एक व्यक्ति शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव को सुबह टहलने आये लोगों ने देखा और इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को दी।
झील में शव तैरने की सूचना मिलने पर तोपचांची पुलिस भी मौके पर पहुँच शव को स्थानीय लोगों की सहायता से झील से बाहर निकाला।
शव की पहचान धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द निवासी पवन खंडेलवाल की है जो शनिवार से लापता था उसकी बाईक भी झील से थोड़ी दूरी पर मिला जिसका नम्बर ट्रेस करने पर मृतक का नाम सामने आया साथ ही तोपचांची पुलिस द्वारा पुटकी पुलिस से संपर्क करने पर भी शव की पहचान पवन खंडेलवाल के रूप में की गई। तोपचांची पुलिस द्वारा शव को जब्त कर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Last updated: फ़रवरी 21st, 2021 by