Site icon Monday Morning News Network

आरपीएफ बैरक में  फंदे से झूलती मिली जवान की लाश

साहिबगंज। रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में आरपीएफ जवान का फंदे से झूलती लाश मिलने से प्रशासन सहित आस -पास के इलाके में सनसनी फैल गई है । घटना रेल मालगोदाम के पास स्थित रेलवे आरपीएफ बैरक की है। सूचना मिलते ही आरपीएफ के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने घटना की सूचना नगर थाना प्रभारी सुनील सिंह को दी।

सूचना मिलते ही आरपीएफ की पुलिस बल और नगर थाना के एएसआई प्रमोद कुमार और एएसआई रमाकांत पांडे घटनास्थल पर पहुँच कर छानबीन में जुट गए हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर नागेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक का नाम देवव्रत घोष (पश्चिम बंगाल) का स्थायी निवासी था।

उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि मृतक देवव्रत घोष (26 वर्ष) मालदा सबडिवीजन के साहेबगंज रेल पुलिस के रसोइए मनीष कुमार का सहयोगी था। मृतक रेल थाना में नियुक्त था और रेल पुलिस के लिए खाना बनाने का काम किया करता था।

Last updated: नवम्बर 25th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj