Site icon Monday Morning News Network

जामुड़िया विधानसभा के अलीनगर में मिला फंदा से झूलता भाजपा कर्मी का शव

पांडेश्वर। पांडवेश्वर थाना और जामुड़िया विधानसभा के अलीनगर गाँव के करीब एक सुनसान जगह में शुक्रवार की सुबह करीब 32 वर्षीय किरांजन घोष नामक युवक का झूलता शव पांडवेश्वर पुलिस ने बरामद किया

स्थानीय सूत्रों के अनुसार युवक भाजपा समर्थक बताया जाता है, खबर मिलते ही जामुड़िया से भाजपा प्रार्थी तापस राय घटनास्थल पर पहुँचे।

तापस राय ने सम्भावना व्यक्त की कि युवक की हत्या कर उसे लटका दिया गया है, उन्होंने घटना के जाँच की मांग की है, घटनास्थल पर पांडवेश्वर पुलिस और केंद्रीय बल के जवान पहुँच गए हैं, स्थानीय लोगों की भी भीड़ इकट्ठी हो गई।

भाजपा प्रत्याशी तापस राय ने कहा कि जिस ढंग से शव पेड़ से झूल रहा है उससे उसकी हत्या कर लटका दिए जाने का संदेह हो रहा है, उन्होंने कहा कि इसे लेकर राजनीति करना उचित नहीं है हालांकि राजनीति की गई है, हालांकि परिवार की ओर से अभीतक हत्या का कोई आरोप दाखिल नहीं किया गया है।

मृतक के चाचा देव दुलाल घोष ने कहा कि बीती रात 10:30 बजे तक किरांजन घर नहीं लौटा, आज सुबह उसका शव झूलने की खबर मिली, शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे तक शव को वृक्ष से उतारने नहीं दिया गया था।

भाजपा प्रत्याशी तापस राय ने घटना के संपूर्ण वीडियोग्राफी की मांग की एवं 24 घंटा के अंदर जाँच को शेष कर घटना के पीछे यदि कोई आपराधिक पृष्ठभूमि है, तो दोषियों को अविलंब सजा देने की मांग की, पांडेश्वर थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जाँच करके घटना का पटाक्षेप करेगी।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent