Site icon Monday Morning News Network

75 वर्षीय वृद्ध महिला का शव तालाब से बरामद

सालानपुर थाना अंतर्गत बीडीओ कार्यालय के समक्ष घोस तालाब के 75 वर्षीय वृद्ध महिला निलमुनी दास की शव बरामद होने के क्षेत्र सनसनी फ़ैल गई ।

घटना की सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम ने मौके पर दल बल के साथ पहुँच कर तत्काल वृद्ध महिला को पिठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों में वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया ।

इधर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृत निलमुनी दास दास को अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया । निलमुनी रूपनारायणपुर स्थित बाज़ार पाड़ा में परिवार के साथ रहती थी ।

मृत निलमुनी दास की पुत्रवधू नमिता दास ने बताया कि उनकी सास दिनभर कूड़ा कचरा बीनने का काम करती थी । सोमवार की संध्या 4 बजे वो स्नान करने घर से निकली थी और तब से लापता थी, रातभर काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला, मंगलवार की सुबह एक बच्ची ने उनका शव देखा जीके बाद जानकारी मिली, फ़िलहाल रूपनारायणपुर पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।

निलमुनी बाज़ार पाड़ा में अपने पुत्र भीकू दास के साथ रहती है । इधर पुलिस सूत्रों की माने तो अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही जा रही है ।

Last updated: मार्च 3rd, 2020 by Guljar Khan